देवल संवाददाता। बूढ़नपुर तहसील के थाना कप्तानगंज अंतर्गत नोनावे गांव में नाबदान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के एक मनबढ़ व्यक्ति अर्जुन शर्मा ने वर्षों पुराने नाबदान को बंद कर दिया है, जिससे गांव के कई लोगों का पानी सरकारी गड्ढे में नहीं जा पा रहा है। इस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीण दशरथ शर्मा और संतराज विश्वकर्मा ने बताया कि यह नाबदान सैकड़ों वर्षों से गांव के लोगों की सुविधा के लिए उपयोग में था। अब इसे बंद कर देने से पानी का निकास रुक गया है, जिससे जलभराव और अन्य समस्याएं पैदा हो रही हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि जब उन्होंने अर्जुन शर्मा से इस बारे में बात की, तो उसने मारने-पीटने की धमकी दी। इस मामले में ग्रामीणों ने कई बार थाने और तहसील स्तर पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पीड़ित ग्रामीणों ने जिले के वरिष्ठ और संबंधित अधिकारियों से अपील की है कि इस मामले में तत्काल संज्ञान लिया जाए और उचित कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें इस समस्या से राहत मिल सके। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।