देवल संवाददाता, गोरखपुर ।डॉक्टरों की फर्जी डिग्री बनाने के आरोपी प्रयागराज के राम पांडेय की अंतरिम सुरक्षा हाईकोर्ट ने वापस ले ली है। इसके बाद 25 हजार के इनामी कुशीनगर तमकुहीराज अलाउद्दीन के साथ ही राम पांडेय की एक बार गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तलाश शुरू कर दी।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया है कि अलाउद्दीन की तलाश चल रही है। जल्द ही टीम राम पांडेय को पकड़ने प्रयागराज रवाना होगी। गिरोह का मास्टरमाइंड वाराणसी निवासी दीपक विश्वकर्मा को उसके दो साथियों के साथ पहले ही जेल भिजवा दिया गया है।
दरअसल, 17 मई को डॉ. राहुल नायक की तहरीर पर अलाउद्दीन और राम पांडेय पर गुलरिहा थाने में केस दर्ज किया था। जांच आगे बढ़ी तो गुलरिहा पुलिस एक सितंबर को गाजीपुर जिले के भुडकुड़ा थाना क्षेत्र के पदुमपुर मैगर राय निवासी बृजेश लाल, वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के दीनापुर चिरईगांव निवासी ओमप्रकाश गौतम और वाराणसी के चौबेपुर इलाके के बराई निवासी दीपक विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया।
आरोपियों के पास से पुलिस को 50 से अधिक डॉक्टरों की फर्जी डिग्री मिली थी।
इनाम बढ़ा तो फरार हो गया अलाउद्दीन का परिवार
कुशीनगर के 25 हजार के इनामी अलाउद्दीन को पकड़ने लगातार पुलिस टीम प्रयास कर रही है। अलाउद्दीन के खाते में पांच लाख रुपये डिग्री के लिए भेजे गए थे। इसका विवरण पुलिस को बैंक से मिल गया है। अलाउद्दीन का परिवार भी घर से फरार है। घर पर पुलिस टीम गई थी, वहां ताला लटका हुआ था। पुलिस का कहना है, कि इनाम बढ़ने के बाद से ही परिवार फरार हो गया है।