राजधानी लखनऊ में ठाकुरगंज इलाके में चाट विक्रेता राजेश गौतम उर्फ राजू की हत्या चाट के रुपये मांगने और वर्चस्व कायम रखने के लिए राकेश उर्फ कालिया ने अंजाम दी थी। बीती रात पुलिस ने आरोपी राकेश उर्फ कालिया को गिरफ्तार किया।
डीसीपी पश्चिम ओमवीर सिंह ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी घर छोड़कर भागा हुआ था और मोबाइल फोन भी बंद कर लिया था। पुलिस को उसकी सही लोकेशन नहीं मिल पा रही थी। बीती रात मुखबिर की सूचना पर घैला पुल के पास से पुलिस ने आरोपी ठाकुरगंज न्यू हैदरगंज हबीबपुर निवासी राकेश कालिया को गिरफ्तार किया।
चाट खाने के बाद नहीं दिए थे पैसे
पूछताछ में उसने बताया कि 13 दिसंबर की रात उसने चाट विक्रेता राजेश गौतम के ठेले से चाट खाया था। राजेश ने उससे चाट के रुपये मांगे तो उसने दबंगई दिखाते हुए चाट विक्रेता के साथ गाली-गलौज की और फिर 12 बोर के तमंचे से गोली मार दी थी। गोली लगने से घायल राजेश गौतम की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई थी। चाट विक्रेता के बेटे अंकुर ने ठाकुरगंज थाने में हत्या का केस दर्ज कराया था।
नाले में फेंक दिया था तमंचा
घटना के बाद राकेश ने घटना में प्रयोग तमंचे को कचहरी के पास बने एक नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 12 बोर तमंचा एक खोखा और एक कारतूस भी बरमाद किया।
डीसीपी का कहना है कि घटना के बाद से आरोपी राकेश सरेंडर करने की फिराक में लगा था। आरोपी के खिलाफ पहले से ठाकुरगंज थाने में हत्या के प्रयास सहित तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह मूल रूप से काकोरी का रहने वाला है, पर 25 साल से ठाकुरगंज इलाके में रह रहता था।