देवल संवादाता,मऊ। जनपद के ब्लाक कोपागंज के ग्राम पंचायत लाङनपूर मनरेगा के मैदान में नेहरु युवा केंद्र के तहत दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल का आयोजन हुआ इसमें ब्लाक कोपागंज के सभी ग्रामीण खिलाड़ियों ने बढ़चढ़कर के भाग लिए।खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए लाङनपूर प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार चौहान जी ने फीता काटकर खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर शुरुआत की गई। वालीबॉल मैच मे कुछ टीमो ने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर गए। 400 मीटर की दौड में विनय राजभर प्रथम,पवन राजभर द्वितीय, विवेक कुमार तृतीय रहे।इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के विनय कुमार,अर्जुन कुमार,रामजन्म चौहान जिला वालीवाल मैच रेफरी मऊ,हरिप्रसाद मुरारी, प्रधान प्रतिनिधि राजेश चौहान, संतोष कुमार,सुरज कुमार,इत्यादि लोग उपस्थित हुए।