आमिर, देवल ब्यूरो,सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के वशीरपुर गांव में शनिवार की शाम को ठेकेदार ने जेई पर सरिया से हमला करके गम्भीर रूप से घायल कर दिया। वहां मौजूद प्रोजेक्ट मैनेजर से तमंचे लगाकर मोबाइल से 5 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिया। घटना से दहशत व्याप्त हो गयी। बता दें कि शासन द्वारा गांव गांव जल शक्ति मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। वसीरपुर गांव में काम विजय सिंह-गौरव सिंह इंफ्राक़ाम लिमिटेड कंपनी करवा रही है।
देर शाम को कम्पनी के जेई लवकुश सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी मचहरी थाना चिकासी जनपद हमीरपुर प्रोजेक्ट मैनेजर अतुल शर्मा पुत्र अमित शर्मा निवासी रसड़ा बलिया के साथ साइड पर पहुंच गये। वहां पर उन्होंने ठेकेदार कुंदन यादव पुत्र राम प्रवेश यादव निवासी बहादुरपुर थाना जलालपुर से पाइपलाइन का हाइड्रोटेस्ट करवाया। टेस्ट में लीकेज पाया गया। कुंदन यादव ने कहा कि लीकेज के बाद भी टेस्ट को रिलीज कर दें। तब जेई लवकुश सिंह ने कहा कि अभी नहीं करूंगा। सुबह कर दूंगा। यह कहकर वह अतुल शर्मा के साथ बॉइक लेकर जाने लगे तभी कुंदन ने वहां पड़ी सरिया से उनके ऊपर हमला कर दिया। हेलमेट के चलते सिर तो बच गया परन्तु नाक, चेहरे आदि पर गम्भीर चोट आयी। कुंदन गांव वालों के आने के बाद भी हमला करता रहा। जेई मौके पर गिरकर बेहोश हो गये।इसके बाद कुंदन यादव के अपने साथी का तमंचा दिखाकर प्रोजेक्ट मैनेजर अतुल शर्मा के मोबाइल से गूगल वे पर हजारों रुपये ट्रांसफर करवा लिया।घटना के बाद आरोपी वहां से भाग गये। पीड़ित थाने पर गये जहां उनकी तहरीर पर कुंदन यादव सहित एक अज्ञात पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि मुख्य आरोपी कुंदन यादव को अहमदपुर क्रासिंग के पास गिरफ्तार कर लिया गया है।