कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
बालिकाओं को शिक्षा स्वास्थ्य व विकास की योजनाओं से जोड़ने एवं व्यक्तिगत साफ सफाई स्वच्छता सहित मौलिक अधिकार व कर्तव्यों पर जागरूक करने के लिए अकबरपुर विकासखण्ड के आठ ग्राम पंचायतों में किशोरी जागरूकता बैठक का आयोजन हुआ जिसमें 500 से अधिक किशोरी बालिकाओं ने भागीदारी किया।
जन विकास केन्द्र भितरीडीह के निर्देशन में किशोरी बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम अम्बेडकरनगर द्वारा आयोजित बैठकों को सम्बोधित करती हुई सचिव गायत्री ने कहा कि
किशोरी बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम के जरिए बाल विवाह व बाल हिंसा रोकथाम केन्द्रित कार्यक्रम इसी दिशा में एक प्रयास है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरों को सशक्त करते हुए बाल विवाह एवं अन्य हिंसा से उनका संरक्षण करना है।
मानवाधिकार रक्षक मनोज कुमार ने कहा कि बालिकाओं के स्वास्थ्य शिक्षा एवं विकास के अधिकारों की रक्षा करने के लिए ग्राम पंचायत चन्दनपुर, सिसानी अखईपुर, कजरी नन्दापुर, आलमपुर अखई, इस्माइलपुर गंज, अलीपुर कोड़रा, नसीरपुर कैथी, व हरखपुर कौड़हा के 22 गांवों मे किशोरी जागरूकता बैठक आयोजित कर उन्हें व्यक्तिगत साफ सफाई स्वच्छता मौलिक अधिकार व कर्तव्यों पर जागरूक किया गया।
बैठकों में कम्युनिटी मोबिलाइजर देपेश ने मौलिक अधिकार, निरकला ने व्यक्तिगत साफ सफाई एवं स्वच्छता छोटेलाल ने नागरिक कर्तव्य, सुमन ने बाल विवाह एवं शीला ने बाल हिंसा पर जानकारी दिया।
बैठकों को सफल बनाने में नीशा,मोहम्मद इसराइल, विजेन्द्र, महिमा, मुस्कान, सुप्रिया, रोशनी साधना आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।