कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
जनपद में धान तौल केंद्रों पर धान की उठान समय पर नहीं होने के कारण कई केंद्रों पर धान खुले में रखा जा रहा है। साथ ही, बोरा न मिलने से कई केंद्रों पर धान की तौल नहीं हो पा रही है, जिससे किसानों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।जिले में 1 नवंबर से धान खरीद की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। जिले में 6 एजेंसियों द्वारा 88 केंद्र स्थापित किए गए थे। इन केंद्रों पर धान की खरीद तेजी से हो रही है, लेकिन उठान में देरी के कारण खरीद केंद्रों पर धान रखने की जगह नहीं बची है, और इसे खुले में रखा जा रहा है।कई केंद्रों पर बोरा न होने के कारण धान की तौल नहीं हो पा रही है। इससे किसानों को अपनी उपज को बेचने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। अकबरपुर तहसील के रामपुर रामपट्टी में स्थित पीसीयू केंद्र के सचिव रजनीश कुमार ने बताया कि अब तक 4787 कुंतल धान की खरीद हुई है, लेकिन बोरा न होने के कारण कुछ दिनों तक तौल में रुकावट रही है।अकबरपुर तहसील के पहाड़पुर डड़वा में स्थित पीसीएफ खरीद केंद्र के सचिव राकेश राम वर्मा ने बताया कि अब तक 3400 कुंतल धान की खरीद हो चुकी है, लेकिन अभी तक एक बार भी धान का उठान नहीं हुआ है। यहां धान खुले में रखा गया है, जिससे किसानों को बेचने में परेशानी हो रही है। धान की उठान और बोरा की कमी से जुड़ी समस्याओं को लेकर डिप्टी आरएमओ से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।