देवल संवाददाता, गोरखपुर । के कल्याणपुर वार्ड में शुक्रवार सुबह यूजर चार्ज को लेकर कुछ लोगों ने कूड़ा फेंककर सफाई कर्मियों की पिटाई कर दी। इससे नाराज करीब 15 सफाई कर्मी तिवारीपुर थाना पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने वार्ड के निवासी प्रिंस और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कल्याणपुर वार्ड में नागरिक नगर निगम की ओर से लिए जाने वाले 100 रुपये चार्ज का विरोध कर रहे थे। इस दौरान डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने गए सफाई कर्मियों पर मोहल्ले के कुछ युवकों ने हमला कर दिया। आरोप है कि उन्होंने कर्मियों पर कूड़ा फेंका और उनकी पिटाई भी की।
इससे नाराज वार्ड के सभी सफाई कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। बहिष्कार के बाद सफाई कर्मी बलवंत निषाद, मनोज निषाद, रविशंकर कुमार व शुभम यादव आदि सफाई कर्मचारी तिवारीपुर थाने पहुंच गए।
पार्षद शिवेंद्र मिश्रा ने बताया कि जिस एरिया में विवाद हुआ है, वहां लोग 100 रुपये कूड़ा कलेक्शन चार्ज नहीं देना चाहते हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सफाई कर्मचारियों की पिटाई करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।