देवल संवादाता,इंदारा। सन्त जोसेफ इंटर कालेज इंदारा मिशन में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ,जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं नवाचारों से संबंधित विभिन्न माडलों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।शनिवार को सन्त जोसेफ इंटर कालेज इंदारा मिशन में विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर बी मिंज ने करते हुए कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि,जागरूकता एवं नवाचारों को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इससे छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने लाईफाई तकनीक,स्वचालित प्रणालियों,जल संरक्षण,भूकंप,वर्षा जल संचयन,आधुनिक यातायात प्रणाली,सड़क सुरक्षा,आधुनिक सिचाई पद्धति,डीएनए आधारित एवं जीवन को सरल तथा सुगम बनाने में उपयोगी तकनीकों पर अनेक मॉडलों का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न आकर्षक एवं महत्वपूर्ण मॉडलों की प्रशंसा कर उत्साहवर्धन किया। सैकड़ों से भी अधिक संख्या में विद्यार्थीयों ने इस प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। ग्रीन हाउस से शिवांगी सिंह,संजना कुमारी,अंकिता गुप्ता,अर्तिका यादव,सोलर पैनल माडल सलोनी गुप्ता,अमृता गुप्ता,कैंडी मशीन आकृति गौतम,रेनू,रिया को चयनित किया। इन सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फादर बी मिंज,फादर धर्म किशोर मार्को,जितेन्द्र कुमार डेनिस,अशोक कुमार,किशन,संजय,योगेन्द्र आदि शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा ।
