आमिर, देवल ब्यूरो,जौनपुर रविवार को नगर के पानदरीबा ,मुन्ना टोला मोहल्ले में अरुणोदय हॉस्पिटल का फ्री हेल्थ कैंप लगाकर सैकड़ों मरीज़ों की जांच की गई और उन्हें दवा भी उपलब्ध कराया गया। आयोजक डॉक्टर अरुण आर सिंह ने कहा कि सर्दी का मौसम शुरू हो गया है और ब्लड प्रेशर, ब्रेन हेमरेज, व अन्य गंभीर बीमारियों के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होता है ऐसे में उनकी देखभाल करने की विशेष जरूरत है। इसमें उनका नियमित व्यायाम व दिनचर्या पर समय-समय पर डॉक्टरों की सलाह लेकर अपनी जांच करवाते रहना चाहिए। डॉक्टर अरुण आर सिंह ने कहा कि आज के इस फ्री हेल्थ कैंप के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने, दिनचर्या व अन्य सलाह दी गई है जिससे कि वह बीमारी से बच सके। इस मौके पर डॉ अरुण आर सिंह के साथ डॉ रवि प्रकाश सिंह,डा प्रदीप दास, डा पुनीत सिंह, डा सानिया अफ़सार वा अन्य महिला,पुरुष कंपाऊँडर भी मौजूद रहे।