कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
शादी का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपये से अधिक हड़पने व बेशकीमती भूखंड को एक युवक द्वारा अपने नाम लिखाने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक व एक महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। साथ ही जैतपुर पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है।जैतपुर पुलिस को दी गई तहरीर में महमदपुर ओदरपुर निवासी मंशाराम गौड़ ने कहा कि बीते दिनों सेहरी लहिया गांव निवासी उमेश यादव ने अंजलि नाम की महिला के साथ उससे मुलाकात की। उमेश ने कहा कि वह उसका विवाह अंजलि से करा देगा। अंजलि ने कहा कि मेरे पास सात लाख रुपये हैं। 10 लाख रुपये तुम दे दो। इसके बाद लखनऊ में एक मकान खरीद लेंगे और विवाह के बाद वहीं रहने लगेंगे।पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि उमेश ने शादी कराने के नाम पर एक लाख 60 हजार रुपये से अधिक की राशि ले ली। हाईवे के किनारे स्थित बेशकीमती एक बिस्वा भूखंड भी अपने नाम लिखा लिया। जब विवाह की बात की तो दोनों मुकर गए और तरह-तरह की धमकियां देने लगे। एसओ जैतपुर वंदना अग्रहरि ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।