कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
जनपद में अकबरपुर थाना इलाके के मालीपुर मार्ग पर स्थित नवीन मंडी में बनी पुलिस चौकी से धान क्रय केंद्र का संचालन हो रहा है। इस भवन पर खाकी नहीं बल्कि गेंहू, बोरे व अन्य उपकरण रखकर कब्जा किया गया है। पुलिस चौकी के लिए भवन का निर्माण वर्षो पहले तो हो गया, लेकिन अब तक इसका संचालन नहीं हो सका, जिससे अब इस भवन का उपयोग एफसीआई द्वारा धान क्रय केंद्र के रूप में किया जा रहा है।जिले के किसानो को अपने सब्जी, फल, गेहूं, धान, सरसो साहित अन्य फसलो को बेचने के लिए दूर न जाना पड़े, उनकी फसल एक जगह पर बिक जाए। इसके लिए शहजादपुर मालीपुर मार्ग पर सिझोली के निकट सरकार ने करोड़ो की लागत से मंडी का निर्माण कराया था। मंडी में सुरक्षा के दृष्टिगत यहां पुलिस चौकी भवन का भी निर्माण कराया गया। मंडी में पुलिस चौकी भवन तो बन गया, लेकिन एक दशक बाद भी यहां पर पुलिस चौकी का संचालन नहीं किया गया, जिससे यह भवन खाली पड़ा रहता था। वही धान खरीद के सीजन में अब इस भवन का उपयोग एफसीआई द्वारा धान खरीद के लिए उपयोग किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंडी में रोजाना करोड़ों का लेनदेन होता है, यहां हजारों की संख्या में रोजाना लोग आते है। सुरक्षा की दृष्टिगत यहां चौकी का संचालन होना चाहिए।इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि मामले की जानकारी कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।