देवल संवाददाता,गोरखपुर |के बांसगांव में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बांसगांव थानाक्षेत्र में रविवार की देर रात एक युवती(20) ने नवजात शिशु को जन्म दिया। लोक लज्जा के डर से युवती ने सोमवार की सुबह तड़के नवजात को गांव की झाड़ियों में फेंक दिया। लेकिन, किसी ने बच्चे के फेंकते देख लिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को पीएचसी भेजकर उसका उपचार शुरू करवाया है। सूत्रों ने बताया कि युवती की पहचान हो गई है। पुलिस ने युवती को पूछताछ के लिए थाने बुलवाया है। पुलिस पता करने का प्रयास कर रहा है कि अविवाहित युवती और किसका ये नवजात शिशु है। नवजात के प्रजनन में कौन-कौन लोग शामिल थे।
गोरखपुर शहर में अभी कुछ महीनों पहले ऐसा ही एक मामले सामने आया था। बक्शीपुर की एक कॉलोनी में लावारिश नवजात शिशु को किसी ने फेंक दिया था। नगर निगम के कूड़ा साफ करने वाले ने इसे उठाकर एक जगह से दूसरी जगह फेंका।
सीसीटीवी कैमरे के हवाले से पूरी खबर पुलिस और प्रशासन के संज्ञान में लाई। दो दिन तक पुलिस ने लगभग 17 सीसीटीवी कैमरों की जांच की, लेकिन फेंकने वालों की तलाश नहीं कर सकी। बांसगांव में तो पुलिस ने संदिग्ध युवती को पूछताछ के लिए बुलवाया लिया है।