देवल संवाददाता, गोरखपुर ।गुजरात पुलिस को अपने घर का पता बताने पर पीपीगंज निवासी एक जालसाज ने एसएसपी से परिचय होने का हवाला देते हुए एक युवक को ठीक कर देने की धमकी दे डाली। इससे डर कर युवक ने गोरखनाथ थाने में जालसाज के खिलाफ तहरीर दे दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार है।
गोरखनाथ इलाके के बरगदवां विकास नगर निवासी विपिन कुमार त्रिपाठी के अनुसार, उसका परिचित पीपीगंज के बाने निवासी परमानंद पांडेय गुजरात में साइबर ठगी का आरोपी है। उसकी तलाश करते हुए पुलिस 26 दिसंबर को गोरखपुर पहुंची। किसी तरह पुलिस टीम उनके पास पहुंची और परमानंद के बारे में पूछा तो उसने बता दिया।
इस पर पुलिस ने उसे अपने साथ उसके घर तक चलने को कहा। पुलिस उसे नोटिस देना चाहती थी। वह साथ चले गए। परमानन्द घर में ही छिपा था लेकिन उसने नोटिस रिसीव नहीं किया। उसे पता चला कि मैं पुलिस के साथ उसके घर गया था तो वह नाराज हो गया और धमकी देने लगा।
परमानंद पांडेय बार-बार व्हाट्सएप पर मैसेज व फोन कर धमकी दे रहा है कि एसएसपी साहब उसके परिचित हैं। वह छुट्टी पर हैं। उनके आने पर सबको ठीक कर दूंगा। उसका धमकी भरा फोन आने पर वह घबरा गए और एसएसपी आवास पहुंच गए, लेकिन परमानंद वहां नहीं मिला। उसकी धमकी से परेशान होकर उन्होंने गोरखनाथ थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।