दैनिक देवल, डाला सोनभद्र । ओबरा विधानसभा क्षेत्र के पनारी ग्राम पंचायत में अमिरिनियां व चंचलिया मार्ग स्थित बिजुल नदी पर राज्यमंत्री संजीव कुमार गोड़ ने नए पुल निर्माण का रविवार को भूमि पूजन कर व नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। पुल दो राज्यों के स्थानीय आमजन लोगों को जोड़ने का कार्य करेगी। भूमि पूजन के उपरांत राज्यमंत्री ने बताया कि सूबे के मुखिया ने क्षेत्र की समस्या को देखते हुए पनारी ग्राम पंचायत में अमिरिनियां व चंचलिया मार्ग पर पुल दिया है। राज्य योजना सामान्य अंतर्गत 1317.54 लाख की लागत से 181.58 मीटर लम्बे पुल का निर्माण होगा। ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले निवासियों के साथ आवागमन करने वाले लोगों को भी इसका लाभ होगा। बता दें कि तमाम गांवों में आने जाने की समस्याओं को लेकर राज्यमंत्री ने पुराने बिजुल नदी पर पुल बनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसकी मंजूरी मिल गई। बिजुल नदी पर लोगों के लिए सेतु व पहुंच मार्ग का निर्माण सेतु निगम द्वारा शुरू कर दिया। इस मौके पर संजीव त्रिपाठी, सुनील सिंह, उमेश पटेल, लव कुश भारती, मोहन कुशवाहा, आरएस उपाध्याय समेत तमाम लोग मौजूद रहे।