राकेश, देवल ब्यूरो, चोपन सोनभद्र । विकास खंड चोपन के सबसे बड़े ग्राम पंचायत जुगैल के टोला मुर्गी डांड़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का रविवार को देर शाम तक क्षेत्रीय व ग्रामीण जन समस्याओं को लेकर बैठक संपन्न हुआ। जहां पार्टी की सदस्यता, नवीनीकरण के साथ क्षेत्र की जटिल समस्याओं को लेकर चर्चा किया गया। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जहां डिजिटल इंडिया पर जोर दे रही है वहीं इस क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्याओं को दूर करने की कोई पहल नहीं कर रही, किसी भी आपदा व इमरजेंसी में इस क्षेत्र के लोग मौके पर न एंबुलेंस की सेवा का लाभ उठा सकते हैं और न पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकते हैं, यह सबसे बड़ी समस्या है। इस क्षेत्र में लोगों को रोजगार देने के नाम पर बालू का खनन किया जा रहा है परन्तु मजदूरों को अपने रोजी-रोटी के लिए अन्य शहरों का सहारा लेना पड़ रहा है। खनन में अवैध तरीके से खुलेआम मशीनीकरण किया जा रहा है और प्राकृतिक सम्पदा, जलिय जन्तुओं एवं नदियों कि अस्तित्व से खिलवाड़ किया जा रहा है । क्षेत्र में खेती किसानी के लिए सिंचाई का पर्याप्त अभाव है। बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, बिजली आपूर्ति, पेयजल और सिंचाई का अभाव है,सरकारी योजनाओं को लेकर प्रशासनिक लूट मची है, योजनाओं में भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया है जिसके चलते जरुरतमंदों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जन समस्याओं के निराकरण के लिए हम एकजुट होकर जल्द ही चोपन विकास खंड कार्यालय पर आंदोलन करेंगे । भाकपा के जिला सह सचिव कामरेड देव कुमार विश्वकर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद का यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर है जहां मोबाइल नेटवर्क चलते डायल 112 व एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं का लाभ भी जन मानस को नहीं मिल रहा है। इसके लिए पार्टी जनता को लामबंद कर जन आंदोलनों को तेज करेगी। खेत मजदूर यूनियन के नेता कामरेड अमरनाथ सूर्य ने जनपद में चल रहे अवैध तरीके बालू खनन पर जोर देते हुए कहा कि सूबे को सबसे अधिक राजस्व खनन से जाता है और विकास के नाम पर खनिज न्यास फाउण्डेशन के मद का भी गोलमाल यहां किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कामरेड प्रेम चंद्र गुप्ता, कामरेड तारकेश्वर गुप्ता, कामरेड शिव नारायण, कामरेड अनंत भारती उर्फ़ पप्पू , चेतमणी,देव नारायण, हेम शाह गोंड, धर्म राज बैगा, मोहन लाल खरवार, रंग लाल, राम सुंदर, गंगा राम, पच्चू लाल, विश्व नाथ, विसपतिया देवी, रजमनियां देवी रमोती, शिव कुमारी, चौरसिया देवी, भगवंती व राज कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड राम नाथ गोंड ने व संचालन कामरेड राम सुरत बैगा ने किया।