देवल संवाददाता। लालगंज आजमगढ़ विकासखंड लालगंज के जीडी मेमोरियल यांकर्स इंग्लिश स्कूल गोमती नगर खनियारा में पिछले 10 वर्षों से लगातार मातबर सिंह सार्थक शिक्षा छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया।परीक्षा प्रभारी केतन गुप्ता ने बताया कि इस परीक्षा में किसी भी विद्यालय के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं।परीक्षा में लगभग 1000 से अधिक कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए। मातबर सिंह सार्थक शिक्षा छात्रवृत्ति पुरस्कार के अंतर्गत प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को गोमती देवी शिक्षण संस्थान सीमित एवं नवभारत निर्माण सीमित के सहयोग से पदक (मेडल) प्रमाण पत्र एवं नगद धनराशि से पुरस्कृत किया जाएगा।जीडी मेमोरियल यांकर्स इंग्लिश स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती कुसुम सिंह व संस्था प्रमुख उमेश सिंह उर्फ जयशंकर सिंह ने सकुशल परीक्षा के लिए विद्यालय के समन्वयक नरेन्द्र कुमार तिवारी व उनके टीम को बधाई दी।परीक्षा का संचालन केतन गुप्ता व मानबहादुर ने किया।सकुशल परीक्षा संपन्न कराने हेतु धन्यवाद ज्ञापन व आभार बृजेश सिंह सचिव नवभारत निर्माण सीमित व अभिजीत सिंह मैनेजिंग डायरेक्टर होटल ऋषिवंशी रिट्ज लालगंजके द्वारा किया गया ।