गंभीरपुर, आजमगढ़। दिनांक 29.12.2024 को वादी पप्पू सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी विन्द्रा बाजार थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उम्र 37 वर्ष को बिन्द्रा बाजार में स्थित ज्वेलर्स की दुकान का सामान हटाते-बढाते समय मोटर साइकिल सवार 02 व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा वादी से लूट का प्रयास किया गया जिसमें वादी द्वारा लूट के प्रयास का विरोध करने पर अभियुक्तों द्वारा वादी को जान से मारने की नीयत से गोली मारकर घायल कर दिया गया था। जिसके संदर्भ में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 458/24 धारा 109 बी0एन0एस0 बनाम मोटर साइकिल सवार 02 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। जिसमें घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा पांच टीमों का गठन किया गया था। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 30.12.2024 को 12 घंटे के अंदर दिनांक 29.12.2024 को घटित घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना गम्भीरपुर की पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर घटना में शामिल बदमाश फरदीन पुत्र फिरोज निवासी आँवक थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को पुलिस मुठभेड़ के दौरान कोहडौरा ईंट भट्टा के पास से समय करीब 07.15 बजे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया, जिसमें अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है तथा एक अन्य बदमाश सरपट के झुरमुट से होते हुए नदी के किनारे के रास्ते से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल यामहा (SELTU) नं0-UP50BQ1384 व 01 अदद पिस्टल व 02 अदद जिन्दा कारसूत व खोखा कारतूस बरामद किया गया है।
अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो बताया गया कि दिनांक 29.12.2024 को मेरे व मेरे साथी द्वारा बिन्द्रा बाजार में PPS सर्राफा की दुकान पर जाकर लूट का प्रयास किया गया जिसमें सर्राफा व्यापारी द्वारा लूट का विरोध किया गया तब मेरे साथी द्वारा सर्राफा व्यापारी के ऊपर फायरिंग कर दी गई जिससे सर्राफा व्यापारी घायल हो गया।