आजमगढ़ । मधुसूदन मिश्रा नियुक्ति थाना रौनापार जनपद आजमगढ के लिखित प्रार्थना पत्र कि मुखबीर खास की सूचना की नैनीजोर बन्धा रोड़ डीह बाबा के स्थान पर कुछ व्यक्ति बैठकर जुआ खेल रहे है, इस सूचना पर तत्काल उ0नि0 मय हमराहियान के मौंके पर पहुंचा तो कुछ लोग जुआ खेलते पकड़े गए। हमराही कर्मचारीगण के मदद से अभियुक्तगण को उनके अपराध का बोध कराते हुए अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद तास के पत्ते व 3850/- रूपया नकद के साथ कुल 10 नफर अभियुक्तगण को मौंके से गिरफ्तार किया गया। प्रकरण के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 475/2024 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।