देवल संवाददाता, लखनऊ।लखनऊ के कृष्णानगर के अलीनगर सुनहरा निवासी रामेंद्र यादव की सराफ की दुकान का शटर तोड़कर चोर तीन किलो चांदी और 60 ग्राम सोना चोरी कर ले गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों के बारे में पता लगा रही है।
मूल रूप से उन्नाव जिले के पुरवा मोहम्मदपुर निवासी सराफ अलीनगर सुनहरा में रामेंद्र यादव पत्नी पुष्पांजली बेटे आदर्श, व प्रतीक संग रहता है। उनकी लालाखेड़ा पुलिया पर पाल मार्केट में पुष्पांजली ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। उनके मुताबिक सोमवार रात करीब आठ बजे वह दुकान बंद करके घर चला गया था।
मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे पड़ोसी परचून दुकानदार ने उनकी दुकान के शटर को टूटा देखा और उन्हें फोन पर चोरी की जानकारी दी। खबर पाकर रामेंद्र यादव और पुलिस मौके पर पहुंच गई। छानबीन के बाद पुलिस ने उनकी तहरीर पर चोरी का केस दर्ज किया।
जांच के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया। सराफ के अनुसार चोरी गए सामान की मौजूदा कीमत आठ से दस लाख रुपये है। एडीसीपी साउथ अमित कुमावत ने बताया कि पुलिस की चार टीमें चोरों की धरपकड़ के लिए गठित की गई हैं। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
डेढ साल पहले भी हो चुका है चोरी का प्रयास
सराफ रामेंद्र यादव का कहना है कि पिछले साल होली के त्योहार के समय एक चोर ने उसकी दुकान में घुसकर चोरी का प्रयास किया था जिसे रंगे हाथ उसने पकड़ कर स्थानीय कृष्णा नगर की पुलिस के सुपुर्द किया था, लेकिन पुलिस ने उसे नशेड़ी बता कोई कार्रवाई नहीं की थी।
इसी तरह इंदिरानगर इलाके में भी थी चोरी
इंदिरा नगर के तकरोही इलाके में बीते एक नवंबर को सराफ की दुकान का शटर तोड़कर चोर लाखों का सामान चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने इस मामले में असम के बरपेटा में बोंतीपुर निवासी इकराम मुल्ला, ननिहाल पाक बेगबरी का मुन्ना उर्फ मन्नान अली व असम के नित्यानंद गांव निवासी बाबुल अली, सआदतगंज निवासी जमाल उर्फ जमाली, ठाकुरगंज निवासी मो. फूलचांद अली, रफीकुल इस्लाम, गोंडा जंजीरी ब्लाक निवासी मुफीस और चोरी के जेवर खरीदने वाले असम बरपेटा के खबलार बीठा के रकीबुल इस्लाम खान को गिरफ्तार किया था।