देवल संवादाता,मऊ। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत संशोधित समय सारणी निर्गत की गई है जिसमें छात्रो द्वारा रजिस्ट्रेशन करने की तिथि 10 जनवरी 2025 तक व आनलाइन आवेदन करने की तिथि 13 जनवरी 2025 तक एवं छात्रों द्वारा फाइनल प्रिन्ट आउट निकालने की तिथि 15 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गई है। इस सन्दर्भ में उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित पूर्वदशत / दशमोत्तर छात्रवृत्ति वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2024-25 में छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अधिक से अधिक छात्र/छात्राओ द्वारा आवेदन किये जाने एवं छात्र/छात्राओं द्वारा फाईनल सब्मिट किये गये आवेदनों के सोपक्ष शिक्षण संस्थाओ के स्तर से आवेदनो का शतप्रतिशत निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये है।पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) योजनान्तर्गत पोर्टल पर प्रदर्शित रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में अल्पसंख्यक छात्रों के कुल 2978 छात्र/छात्राओं द्वारा फार्म एण्टर किये गये है, जिसमें 2209 छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन को फाईनली सब्मिट किया गया है,उक्त आवेदनो में से मात्र 1671 आवेदनों को ही शिक्षण संस्थानो द्वारा आनलाइन रिसीव किया गया है,तथा 538 आवेदन संस्था द्वारा रिसीव किये जाने हेतु लम्बित है। उक्त आनलाइन रिसीव किये गये आवेदनो में से 1531 आवेदन शिक्षण संस्थाओ द्वारा वेरीफाई किये गये है तथा 140 आवेदन वेरिफाई किये जाने हेतु लम्बित है इसके अतिरिक्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा वेरिफाई किये गये उक्त 1531 में से मात्र 1304 आवेदनो को अग्रसारित एवं 21 आवेदनों को निरस्त किया गया है तथा 206 आवेदन लम्बित प्रदर्शित हो रहें है।दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) योजनान्तर्गत पोर्टल पर प्रदर्शित रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में अल्पसंख्यक छात्रों के कुल 2718 छात्र/छात्राओं द्वारा फार्म एण्टर किये गये है, जिसमें 2718 छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन को फाईनली सब्मिट किया गया है,उक्त आवेदनो में से मात्र 2037 आवेदनो को ही शिक्षण संस्थानो द्वारा आनलाइन रिसीव किया गया है, तथा 681 आवेदन संस्था द्वारा रिसीव किये जाने हेतु लम्बित है। उक्त आनलाइन रिसीव किये गये आवेदनो में से 1861 आवेदन शिक्षण संस्थाओ द्वारा वेरीफाई किये गये है तथा 176 आवेदन वेरिफाई किये जाने हेतु लम्बित है इसके अतिरिक्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा वेरिफाई किये गये उक्त 1861 में से मात्र 1536 आवेदनो को अग्रसारित एवं 12 आवेदनो को निरस्त किया गया है तथा 313 आवेदन लम्बित प्रदर्शित हो रहें है।इसी प्रकार दशमोत्तर छात्रवृत्ति (अदर देन इण्टर) योजनान्तर्गत पोर्टल पर प्रदर्शित रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में अल्पसंख्यक छात्रों के कुल 5348 छात्र/छात्राओं द्वारा फार्म एण्टर किये गये है,जिसमें 5348 छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन को फाईनली सब्मिट किया गया है, उक्त आवेदनो में से मात्र 2200 आवेदनो को ही शिक्षण संस्थानो द्वारा आनलाइन रिसीव किया गया है, तथा 3148 आवेदन संस्था द्वारा रिसीव किये जाने हेतु लम्बित है। उक्त आनलाइन रिसीव किये गये आवेदनो में से 2015 आवेदन शिक्षण संस्थाओ द्वारा वेरीफाई किये गये है तथा 185 आवेदन वेरिफाई किये जाने हेतु लम्बित है इसके अतिरिक्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा वेरिफाई किये गये उक्त 2015 में से मात्र 1020 आवेदनो को अग्रसारित एवं 3 आवदनो को निरस्त किया गया है तथा 992 आवेदन लम्बित प्रदर्शित हो रहें है।जनपद के समस्त पूर्वदशम एवं दशमोत्तर स्तर की शिक्षण संस्थाएं पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अपने छात्रवृत्ति पोर्टल पर प्रदर्शित छात्र/छात्राओ द्वारा फाईनल सब्मिट किये गये आवेदनो की हार्ड कापी सम्बन्धित छात्रों से प्राप्त करते हुये उनका मिलान कर अन्तिम तिथि की प्रतिक्षा किये बिना शतप्रतिशत निस्तारण (अग्रसारित / रिजेक्ट) करना सुनिश्चित करें एवं छात्रों को अवगत कराया जाता है कि छात्रवृत्ति आवेदन पत्र फाईनल सब्मिट करने के उपरान्त उसकी हार्ड कापी समस्त संलग्नको सहित अपनी संस्था में जमा करे तथा संस्था में नामित कर्मचारी से मिलकर उसको अग्रसारित कराए।