आजमगढ़। दिनांक 30.11.2024 को उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद पटेल थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ मय हमराह को सूचना मिली की कुछ व्यक्तियों द्वारा गायत्री शक्तिपीठ मंदिर के पीछे तमसा नदी के किनारे जुआ खेला जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर अभियुक्तों 1. राजन गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता पुत्र कामता प्रसाद गुप्ता निवासी इदारतगंज थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ उम्र 46 वर्ष, 2. आशीष चौबे उर्फ गोन्डेन पुत्र राजेश चौबे निवासी न्यू जमालपुर कालोनी थाना सिधारी आजमगढ़ उम्र 32 वर्ष, 3. कौशल गौड़ उर्फ जग्गू पुत्र गोबरी गौड़ निवासी हरिहरपुर थाना कंधरापुर आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष, 4. अजय साहनी उर्फ बीम साहनी पुत्र विजय साहनी निवासी कोलघाट थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 30 वर्ष को समय करीब 22.55 बजे हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिये गये अभियुक्तों के कब्जे से 3500 रूपया मालफड़, 04 अदद मोबाईल फोन व 01 अदद तास की गड्डी बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 647/24 धारा 112(2) बीएनएस व 13 सार्वजनिक द्यूत अधिनियम बनाम अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
जुआ खेलने वाले 04 अभियुक्त 3500 रूपये नगद, 04 मोबाईल फोन व 01 अदद तास की गड्डी के साथ गिरफ्तार
दिसंबर 01, 2024
0
Tags