गंभीरपुर, आजमगढ़। दिनांक 16.12.2024 को वादी जितेन्द्र प्रसाद मौर्य पुत्र स्व0 चन्द्रबली ग्राम व पोस्ट अबूसईदपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि ग्राम मुहम्मदपुर में पोस्ट आफिस के बगल में स्थित मौर्य जनसेवा केन्द्र व पुस्तक भण्डार से अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 15.12.2024 की रात्रि मे ताला तोड़कर एंव सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त करते हुए नगद रु0 15000/-रूपये एंव आधार कार्ड, एटीएम, पैन कार्ड आदि चोरी किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 449/2024 धारा 331(4)/305/324(4)BNS बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। दिनांक 17.12.2024 को उ0नि0 ओमकारनाथ पाण्डेय व उ0नि0 सिन्धिलाल सोनकर मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त अभय यादव पुत्र लालबहादुर यादव निवासी रसूलपुर माफी थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष को सदाफल तिराहे से चोरी के कुल 12660 रुपये नकद, 01 आधार कार्ड ,01 ड्राइविंग लाइसेंस, 01 एटीएम ,02 अदद फोन के साथ समय करीब 11.50 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 15.12.2024 को ग्राम मुहम्मदपुर में मौर्या जनसेवा केंद्र एव पुस्तक भण्डार से ताला तोडकर ये पैसे मेरे द्वारा चोरी किया गया था तथा मुहम्मदपुर पोस्ट ऑफिस में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया था लेकिन लोगों के जग जाने के कारण डाकखाने में चोरी नहीं कर पाया था। अभियुक्त से और अधिक कडाई से पूछने पर बताया गया कि अक्टूबर माह में दिनांक 25.10.2024 की रात्रि को झिरूआ कमालपुर में एक घर का खिडकी की लोहे की जाली को तोडकर घर के अन्दर घुसकर जेवरात व नकदी चोरी किया था। अभियुक्त से ताला तोड़ने के विषय में पूछा गया तो बताया कि साहब ताला राड की सहायता से तोड़ता हूँ जिसको मैंने सदाफल तिराहे से वाराणसी जाने वाले हाईवे पर किनारे की तरफ झाडी में छिपाकर रखा है जिसे चलकर जहाँ अभियुक्त की निशानदेही पर लोहे के 2 राड निकालकर बरामद किया गया।