मऊ। कोपागंज विकास खंड के केएन कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल खुखुंदवा में गुरुवार को वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में खेल के प्रति बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान सौ मीटर दौड़,कबड्डी,खो खो,बैलून रेस व अन्य प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में योगेंद्र नाथ राय बीजेपी नेता राघवेंद्र शर्मा रहे। मुख्य अतिथि ने बच्चों की सौ मीटर रेस को हरी झंडी दिखाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने खेलो के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है। खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक सुदृढ़ होते है। इस अवसर पर सीएमडी वीर बहादुर राय,विनोद राय,रामप्रवेश यादव,पुष्पा पांडेय,शिवचंद्र यादव, निधि राय,दीपक,विजय,बुद्धिसागर आदि मौजूद रहे। विद्यालय के समस्त स्टाफ ने भी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामना दी।