देवल संवाददाता ,लखनऊ।सोमवार से गाजियाबाद बार एसोसिएशन की अपील पर पश्चिम उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के वकील 12 से बजे से लेकर 2 बजे तक सड़कों को जाम करेंगे, जिसकी शुरुआत आज से हो गई है। भारी संख्या में वकीलों ने सड़क को जाम कर दिया है। वकीलों के जाम लगाने के बाद पुलिस ने भी सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की है। इसके साथ ही रूट डायवर्सन भी किया गया है। गाजियाबाद में आज, सोमवार को बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता जिला मुख्यालय के सामने रोड जाम करके बैठ गए। वकीलों के आंदोलन को बढ़ता देख भारी संख्या में पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात किया गया है। वकीलों की मीटिंग के बाद 22 जिलों में 12 बजे से लेकर 2 तक सड़क को जाम किए जाने की बात कही गई है और आंदोलन भी किया जा रहा है। जिन जिलों में इस जाम को लगाए जाने की बात कही जा रही है उनमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, एटा और बिजनौर में दोपहर 12 बजे से 2 तक सड़कों को जाम किया जाएगा। इस बीच अधिवक्ता काम पर रहेंगे और 16 नवंबर को गाजियाबाद में अधिवक्ताओं की महापंचायत होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।
दरअसल, 29 अक्टूबर को गाजियाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नरसिंह यादव की जिला कोर्ट रूम मे जिला जज के बीच नोकझोंक हुई। इसके बाद विवाद इतना बढ़ा की नौबत मारपीट तक पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने वकीलों पर लाठी चार्ज कर दिया था। उसी दिन से वकील इसके विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। अधिवक्ताओं की तरफ से बयान सामने आ रहे हैं कि अभी तक वह शांतिपूर्वक आंदोलन और प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सोमवार के बाद इस आंदोलन का स्थान और रूप बदल जाएगा।