देवल संवाददाता, गोरखपुर ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। उन्होंने कहा कि युवा सोच और तकनीकी दोनों देश के मजबूत कर सकता है। कार्यक्रम के बाद सीएम योगी सीधे गोरखनाथ मंदिर पहुंच अपने गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन किए, इसके बाद ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर माथा टेक उनका आशीर्वाद लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय सोच का युवा तकनीकी से जुड़ कर देश को मजबूत कर सकता है। नई तकनीकी से जुड़ कर जो आगे नहीं बढ़ा वह रेस में पिछड़ गया। ये बातें रविवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रोफेसर यशवंत राव केलकर युवा पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहीं।
कहा, वर्ष 1990 में जब कंप्यूटर बैंक में आए तो उसका भी विरोध हुआ। लोगों ने कहा की इस तकनीक के आने से लोग बेरोजगार हो जाएंगे। लेकिन, तकनीकी तो नहीं रुकी, जिसने इसे नहीं अपनाया वह जरूर पिछड़ गया। उन्होंने युवाओं को नई तकनीकी के साथ जुड़ कर काम करने का आह्वाहन किया। मुख्यमंत्री ने इससे पहले मूक बधीर के लिए संचालित संस्था टीच के संस्थापक दिनेश नायर को युवा पुरस्कार से सम्मानित किया।