दैनिक देवल ,सोनभद्र। भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी ने कहा कि पुलिस के आंकड़े खुद बता रहे हैं कि सोनभद्र में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में इजाफा हुआ है,सोमवार को यातायात जागरूकता अभियान का शुभारंभ हुआ तो वह भी किसी खुले मैदान में नहीं बल्कि लग्जरी होटल में किया गया, जो यह दर्शाता है कि यातायात पुलिस सिर्फ खाना पूर्ति कर सिर्फ मीडिया की सुर्खियां बटोरने में लगी है, उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को बदनाम करने की साजिश यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा आम जन को अनावश्यक चालान करने से रोका जाए धर्मवीर तिवारी ने कहा कि शहर के अंदर गलियों में अपर पुलिस अधीक्षक ने मोटरसाइकिल का चालान किया जो गलत है । उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल सवार, किसानों के ट्रैक्टर को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है, शहर के अंदर दुर्घटनाएं बेहद कम है फिर भी अपना राजस्व बढ़ाने के लिए सिपाहियों को चालान का टारगेट देकर चालान कराया जा रहा है । जिससे आम जनता में सरकार के प्रति नाराजगी व सरकार की छवि खराब हो रही है। पहले यातायात जागरूकता अभियान क्लब मैदान रामलीला मैदान में होता था । जिसमें कई स्कूलों के बढ़े बच्चे आते थे, जिन्हें यातायात के नियमों को बताया जाता था । लेकिन आज ट्रैफिक पुलिस द्वारा जिस तरह से यातायात जागरूकता अभियान लग्जरी होटल में आयोजित किया गया और कार्यक्रम में जिस तरह से ज्यादातर 18 साल से कम उम्र के बच्चोँ की संख्या देखी गयी इससे यह तो साफ हो गया कि प्रशासन दुर्घटनाओं को रोकने में कितना गंभीर है, पूरे जनपद में जिस तरह से दुर्घटनाएं हो रही हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है । वाहन स्वामियों को जाम करने के नाम पर लगातार चालान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपर पुलिस महानिदेशक को भेजे गए पत्र में हमने आग्रह किया है कि सोनभद्र में ट्रैफिक पुलिस मनमाने तरीके से जो चालान कर रही है उसे रोका जाए और दुर्घटना से बचने के लिए जागरूकता अभियान की रैली निकालने से पहले सभी स्कूलों में बताया जाए कि हाइवे पर जहां-जहां सड़के कटी हुई है वहां संकेतक लगाए जाएं। ट्रैफिक पुलिस का सीयूजी नंबर जारी किया जाए ताकि आम नागरिक सीधे बात कर सके और अपनी समस्या दर्ज करा सके, जब ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पूरी टीम नियुक्त है तो दुर्घटनाओं के लिए उन्हें भी जिम्मेदार ठहरा कर कार्यवाही की जाय ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके अगर ट्रैफिक पुलिस अपने रवैया में परिवर्तन नहीं लाती है तो इस मामले को पुलिस महानिदेशक को भी अवगत कराया जाएगा।