देवल संवाददाता,आजमगढ़। जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नवली गांव में शुक्रवार की देर शाम खेत की जुताई कर रहे देवहटा गांव निवासी ट्रैक्टर चालक 50 वर्षीय सुनील राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वही घटना स्थल पर सिर और धड़ अलग -अलग पड़े मिले। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई में जुट गई ।
कप्तानगंज के देवहटा गांव निवासी सुनील राय अपना खुद का ट्रैक्टर चलाकर और खेतीबाडी करने परिवार की जीविका चलाते थे। इन दिनो अपने ट्रैक्टर से गांव-गांव लोगों के खेत की जुताई करते थे। सुबह घर से एक किलो मीटर दूर पड़ोस के गांव नवली में त्रिवेणी प्रजापति के खेत की जुताई करने के लिए गए थे। शाम को खेत में गोली की आवाज सुनाई दी तो लोग मौके पर दौड़े तो देखा कि ट्रैक्टर से नीचे खुन से लथपथ सुनील राय पड़े है। हालाकि घटना के बारे में परिवार के लोग कुछ भी बोलने से कतरा रहे है। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि घटना स्थल पर जांच की जा रही है, परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।