देवल संवाददाता,लखनऊ। लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में मंगलवार को हुए रोजगार मेले में ऐसे भी बेरोजगार पहुंचे, जिनके पास डिग्रियां तो बहुत थीं लेकिन, एक नौकरी की आस में उनकी आर्थिक स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। ऐसे युवा किसी भी तरह की नौकरी करने को तैयार हैं।
सरोजनीनगर की 35 वर्षीय कल्पना यादव (बदला हुआ नाम) अपने दो बच्चों के साथ रोजगार मेले में पहुंचीं। उन्होंने बताया कि वे परास्नातक हैं लेकिन कहीं नौकरी नहीं मिल रही है। सरकारी नौकरी की भी कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। शहर में एक व्यक्ति की कमाई से परिवार चलाना मुश्किल है। मैं किसी भी प्राइवेट संस्थान में कोई भी नौकरी करने के लिए तैयार हूं।
उदयगंज के नीरज कुमार ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है। घर में एक व्यक्ति कमाने वाला, उससे घर नहीं चल पा रहा है। यहां अलग-अलग कंपनियों में सीवी दिया है। दो से चार दिनों में फोन पर जानकारी देने के लिए कहा गया है। इसी तरह सोनी कुमारी ने बताया कि दो साल पहले स्नातक की पढ़ाई पूरी हुई लेकिन, अभी तक कहीं जॉब नहीं मिली है। सम्मान के लिए प्राइवेट कंपनियों में कोई भी जॉब करने के लिए तैयार हूं।
छह कंपनियों में 87 युवाओं को नौकरी का प्रस्ताव
क्षेत्रीय सेवायोजन के सहायक निदेशक सूर्यकांत कुमार ने बताया कि मंगलवार को रोजगार मेले में छह कंपनियां शामिल हुईं। यहां एसआईएस, पेटीएम, वीविंग सहित अन्य कंपनियों में युवाओं को रोजगार मिला। अलग-अलग कंपनियों में सुरक्षा गार्ड, फ्रेशर, कस्टमर सपोर्ट एजेंट, ट्रेनी व अन्य पदों पर 87 युवाओं को जॉब ऑफर किया गया।