कृष्ण कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर दैनिक देवल
लोक आस्था के महापर्व पर महिलाएं नदी तालाबों पोखरों में खड़े होकर आज महिलाएं सूर्य देवता को सूर्यास्त पर अर्घ्य दी। अंबेडकर नगर जिले के विभिन्न विकासखंडों में छठ के लोक आस्था के महापर्व पर लगभग हजारों की तादाद में महिलाएं बाजे गाजे डीजे के साथ बड़े हर्षोल्लास से छठ मां का व्रत धारण कर सूर्य देवता को सूर्य अस्त पर आज अर्घ्य दी। जिसके लिए उजाले आदि देखरेख की व्यवस्था का स्थानीय ग्राम प्रधान,नगर पंचायत प्रसासन एवं स्थानीय जन सहयोग से किया गया है। छठ पर्व के त्यौहार को गंभीरता से लेते हुए अंबेडकर नगर जिले का प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। जिले संबंधित थाना अध्यक्षों को पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी के द्वारा सख्त निर्देशित किया गया है कि कहीं पर किसी प्रकार की किसी को भी समस्या ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए। भीड़भाड़ वाले इलाकों में एंटी रोमियो की टीम सादे ड्रेस में लगाया जाए। जिससे महिलाएं एवं लड़कियों की सुरक्षा मनचलों से हो सके।
अंबेडकर नगर जिले के आलापुर कोतवाली के कोतवाल राकेश कुमार, जहागीरगंज थाना अध्यक्ष अजय प्रताप यादव एवं राजेसुल्तानपुर थाना अध्यक्ष विजय तिवारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि समस्त घाटों पर पुलिस की पैनी नजर है कहीं पर किसी भी तरह की किसी को समस्या ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। महिलाएं एवं लड़कियों की सुरक्षा के साथ कोई भी खिलवाड़ ना हो इसके लिए समस्त घाटों पर एंटी रोमियो की टीम सक्रिय है।