आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल।जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के द्वारा कार्यालय खंड विकास अधिकारी बक्शा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा विभिन्न पटलों का गहनता से निरीक्षण किया गया। इस दौरान निर्देशित किया गया कि पत्रावलियों का रख-रखाव उचित ढंग से किया जाए और अभिलेख अद्यतन रहे। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका देखा और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि समय से कार्यालय में उपस्थित होते हुए उपस्थित पंजिका पर अपना हस्ताक्षर अवश्य करें। उन्होंने कार्यालय में एकीकृत सामाजिक कल्याण के पोर्टल के अन्तर्गत वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित पेंशन के सन्दर्भ में जानकारी ली। इस दौरान दिव्यांगों के आधार कार्ड की फीडिंग की जा रही थी जिसका निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने दिव्यांग पेंशन के सन्दर्भ में जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि शीघ्र अतिशीघ्र कार्य पूर्ण कर दिव्यांगों को पेंशन का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। कार्यालय में साफ-सफाई पाये जाने पर संतोष जाहिर की। निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण में प्रगति न पाए जाने पर संबंधित कार्यदाई संस्था के अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दवाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली दवाई उपलब्ध मिली और निर्देश दिया कि सभी आवश्यक दवा उपलब्ध रहें। बाहर की दवाएं न लिखी जाए।