देवल संवाददाता,इंदारा। कोपागंज थाना क्षेत्र के अदरी नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो से सभासद अंजली देवी पत्नी हरिकेश कुमार के ऊपर पड़ोसी द्वारा जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई,जिसमें सभासद अंजली देवी व पति हरिकेश कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायलों का समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज पर ईलाज चल है।अदरी नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो से सभासद अंजली देवी पत्नी हरिकेश कुमार पर रविवार की शाम को पड़ोसी राजेन्द्र राम द्वारा टीनशेड लगाया जा रहा था। टीनशेड न लगाने का विरोध सभासद अंजली देवी द्वारा किया जा रहा था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें सभासद अंजली देवी व पति के सिर में गम्भीर चोटें आईं हैं। सभासद अंजली देवी ने बताया कि हमारे जमीन पर राजेन्द्र राम द्वारा जबरदस्ती टीनशेड लगाया जा रहा था। जिसका हम विरोध कर रही थी कि मेरे जमीन पर न लगाया जाय,उतने में राजेन्द्र राम के परिवार के लोगों ने लाठी डंडे से हमारे व हमारे पति हरिकेश कुमार पर जान लेवा हमला कर दिए। जिसमें हमको व हमारे पति हरिकेश कुमार को गंभीर चोटें आईं हैं। कोपागंज पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष कोपागंज नवल किशोर सिंह ने बताया कि सभासद व उनके पति घायल है विरोधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।