देवल संवाददाता,अशोक ठाकुर कोपागंज। शनिवार को काछी कला से जाने वाले सड़क पर अनियंत्रित कार के चपेट में बाइक सवार पिता पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने घायल पिता पुत्र को निकट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है। काछीकला निवासी रामप्रीत 65 वर्ष अपने पुत्र परमहंस 25 वर्ष को लेकर बाइक से पेंशन लेने बैंक जा रहा था। इसी दौरान गांव के सड़क पर जैसे ही दोनों पहुंचे विपरीत दिशा से आ रही कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर होने के बाद दोनों पिता पुत्र सड़क पर गिर गये। इसी दौरान मौका देख कार चालक भाग निकला। उधर पिता पुत्र को सड़क पर तड़पता देख स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस और पुलिस को घटना की सुचना दी। सुचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई। और दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।