कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
थाना स्थानीय पर विनय कुमार दूबे पुत्र चन्द्रदेव दूबे निवासी गंगापुर भुलिया थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर द्वारा तहरीरी सूचना दी गई थी कि उनकी पुत्री की शादी दिनाँक 11.06. 2023 को आशुतोष पाण्डेय पुत्र स्व0 राजमणि पाण्डेय ग्रा0 करमपुर बरसावा थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर के साथ हुई थी । जिसमें उनकी पुत्री के पति आशुतोष पाण्डेय,जेठ संतोष पाण्डेय पुत्र राजमणि पाण्डेय, जेठानी, ननद निवासीगण करमपुर बरसावा थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा शादी में मिले दहेज को लेकर ताना देते हुए शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताणित करने लगे थे और दहेज में डिजायर कार की माँग करने लगे,दहेज की मांग पूरी न होने पर विपक्षीगण द्वारा उनकी पुत्री की हत्या कर दिये, प्राप्त तहरीर के आधार पर मंगलवार को थाना स्थानीय मु0अ0स0-282/24 धारा 80,85 बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट बनाम 1.पति आशुतोष पाण्डेय पुत्र स्व0 राजमणि पाण्डेय ग्रा0 करमपुर बरसावा थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर आदि 04 नफर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था ।
अपराध व अपराधियों के ऊपर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद अम्बेडकरनगर डा0 कौस्तुभ के द्वारा चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) विशाल पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी टाण्डा शुभम कुमार के निर्देशन में थाना इब्राहिमपुर पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त आशुतोष पाण्डेय उपरोक्त के विरूद्ध कार्य़वाही करते हुए बुधवार को गिरफ्तार किया गया। बाद में विधिक कार्य़वाही हेतु अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।