देवल संवाददाता,इंदारा। कोपागंज थाना क्षेत्र के कसारा गांव निवासीनी ममता राय पत्नी स्व मनोज राय ने बताया कि मेरे विद्यालय राजेन्द्रा स्टेडी प्वाईट ब्राइट कैरियर स्कूल कसारा चौक पर स्थित है। स्कूल कुछ दिन पूर्व से बन्द चल रहा है। मेरे द्वारा दिवाली के मौके पर साफ-सफाई करने के उद्देश्य से 30 अक्टूबर को अपने विद्यालय पहुँची तो देखा कि विद्यालय के सारे कमरे खुले थे। विद्यालय से सात पीस कम्प्यूटर के मानिटर चार पीस सीपीयू चार पीस पिन्टर,एक पीस लोहे का दरवाजा,एक पीस इनवटर व एक पीस बैटरी गायब थी। तब मैने डायल 112 पर काल कर के सूचना दी। फिर मैं एक प्रार्थना पत्र लेकर एसएचओ कोपागंज थाने पर दिया। लेकिन दबाव के कारण एसएचओ ने आज तक ना ही कोई एफआईआर दर्ज किया ना ही तो कोई कार्यवाही की। तब मैंने पुलिस अधीक्षक को लिखित पत्र देकर अवगत कराई जब जाके मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया। ताकि मुझ विधवा महिला को इन्साफ मिल सके ।
पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद विघालय में हुई चोरी का अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नवंबर 20, 2024
0
Tags