दैनिक देवल ,गुरमा सोनभद्र । नये भारत नये परिवेश में ग्रामीण अंचलों के तमाम विद्यालयों में सम्पर्क न होने के कारण बालक बालिकाएं खोतो के मेढ़ियो व पगडंडियों से चलने के लिए विवश है। सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को भी इन नन्हें मुन्ने बालक एवं बालिकाओं पर जरा भी खयाल नहीं किया जा रहा है, जिम्मेदार अफसरों को अपने कार्य के प्रति लापरवाह एवं मुक दर्शक बने हुए हैं। इसी क्रम में राबर्ट्सगंज विकास खण्ड क्षेत्र के महुआव खुर्द प्राथमिक विद्यालय वर्षो से मरम्मत और मुख्य सम्पर्क मार्ग के आभाव में लगभग 300 मीटर दूर खेतो के मेढ़ो पगडंडियों के रास्ते चलने के लिए नन्हें मुन्ने विवश है। उक्त सम्बंध में ग्रामीणों ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दर्जनों बार अवगत कराया जा चुका है, एवं मांग प्रार्थना पत्र के पश्चात भी कोई पहल नहीं किया जा रहा है, इस सम्बंध में अभिभावकों ने जिला अधिकारी से स्थलीय निरिक्षण करा कर उचित कार्यवाही की मांग किया है।
सम्पर्क मार्ग से अछूता प्राथमिक विद्यालय छोटे - छोटे बच्चों को खेत के पगडंडियों मेढ़ो पर चलने को बिवस
नवंबर 14, 2024
0
Tags