दैनिक देवल ,बीजपुर सोनभद्र । स्थानीय थाना क्षेत्र के एनटीपीसी रिहंद परियोजना एसडब्लूआरएस पंप हाउस के समीप ऐश डेस्क के अंदर एक बैल दल-दल में फंस गया। पशु पालक द्वारा प्रयास कर निकालने की जुगत की गई, लेकिन सफल नहीं हो सका। इसकी सूचना के औ सु बल अग्नि शमन को गुरुवार को दी गई सूचना के पश्चात अग्नि शमन दल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू कर दलदल में फंसे बैल को बाहर निकाला। तब जाकर पशु पालक ने राहत की सांस ली। अग्नि शमन दल के इस पुनीत कार्य की ग्रामीणों ने प्रशंसा की।