दैनिक देवल ,सोनभद्र । जिला कार्यालय पर आज पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जहां सर्व सम्मति से कलमकार जीतेंद्र गुप्ता को जिलाध्यक्ष चुन लिया गया, उपस्थित कलमकारों ने नवागत जिलाध्यक्ष को बधाई और शुभकामनाएं दी। माला पहनाकर नवागत जिलाध्यक्ष का स्वागत किया गया, इस दौरान कलमकारों के ऊपर हो रहे हमलों, कार्यवाही पर चर्चा की गई। बैठक में पत्रकारिता एवं पत्रकार कल्याण व सामाजिक सरोकारों के लिए प्रतिबद्ध, जिला समिति के पत्रकारों को एकजुट करने, पत्रकार हितों को संरक्षित करने व पत्रकारों के बीच समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल द्वारा जीतेंद्र गुप्ता को मनोनयन पत्र देकर जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिलाध्यक्ष का पद संभालते हुए जीतेंद्र गुप्ता ने कहा कि कमेटी का गठन जल्द कर लिया जाएगा, बैठक में विनोद कुमार अग्रवाल, आशीष श्रीवास्तव, महामंत्री विष्णु गुप्ता, मस्त राम मिश्रा, राकेश सोनी, विधु शेखर मिश्रा, अनूप श्रीवास्तव, राकेश सिंह, मनोज वर्मा, अनुज जायसवाल, कृपा शंकर पांडेय, कामेश्वर विश्वकर्मा, भरत कुमार, विशाल टंडन आदि तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति की हुई बैठक,जीतेंद्र गुप्ता बने जिलाध्यक्ष
नवंबर 18, 2024
0
Tags