आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल।जौनपुर। कृषि विभाग द्वारा सोमवार को विकास खंड सिरकोनी एवं जलालपुर के परिसर में कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम, आत्मा योजनान्तर्गत रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया गया, जहां किसानों की आय दूनी करने के उपाय, पराली प्रबंधन, गेहूं की लाइन में बुआई, मृदा स्वास्थ्य, रबी फसलों के वेहतर उत्पादन वाली तकनीकियों एवं लाभकारी कृषि योजनाओं से विशेषज्ञों द्वारा किसानों को प्रशिक्षित किया गया।
मुख्य अतिथि प्रमुख बंशराज सिंह ने कहा कि आधुनिक तकनीकीयों से किसान खेती करें तो कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर अपनी समृद्धि कर सकते हैं। सरकार किसानों के विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ लेकर उत्पादन बढ़ाया जा सकता है।
उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश का विकास ’कृषि के विकास’ में निहित है। एसएमएस डा. शिवानंद मौर्य ने बीज शोधन, भूमि शोधन, सिंचाई, खरपतवार नियंत्रण की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ नीरज कुमार तथा संचालन एडीओ आइएसबी रामजीत सिंह ने किया। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि आशीष त्रिपाठी, अरविन्द सिंह, प्राविधिक सहायक सौरभ कुमार, इन्दल यादव, सुमत, विजय सिंह, डीडी सिंह आदि मौजूद रहे।