आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल।जौनपुर। सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर में मिशन शक्ति के पांचवें चरण के कार्यक्रम की अगली कड़ी के रूप में कर्म से ही भाग्य फल बनता बिगड़ता है, जैसे अनेक सांस्कृतिक मूल्य वृद्धि हेतु कार्यक्रम का आयोजन मिशन शक्ति संयोजक हिंदी विषय की प्राध्यापक डॉ. पूनम श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता कालेज की छात्रा खुशी सिंह, काजल, रजनी आदि ने किया। महाविद्यालय के छात्र सिद्धार्थ, गौरव ने मां पर गीत गायन किया तथा एक लघु नाटक का अभिनय करके (कर्म और भाग्य तथा शोक न करो देवि!) देश को उत्तम बनाने के लिए प्रेरणा से युक्त संदेश दिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, प्राध्यापिका डॉ. रागिनी सिंह, डॉ. किरन यादव और अन्य लोग उपस्थित रहे।