दैनिक देवल, चोपन सोनभद्र। जनपद में चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा चौराहे पर स्थित दो किराना दुकानों में चोरों ने खाने पीने के सामान सहित हजारों रुपए की सामग्री व नगद रुपए पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने दोनों दुकान की छत पर लगे एस्बेस्टस शीट को उखाड़ कर घटना को अंजाम दिया। वही प्रमुख चौराहे पर चोरी की घटना से अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी तो मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घटना के बारे में गहनता से पूछताछ कर जांच किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेट हाइवे 5 ए हाथीनाला-नारायणपुर मार्ग के सम्पर्क मार्ग चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा चौराहे पर किराना की दो दुकान में चोरी की घटना से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। पीड़ित दुकानदार जसवंत पासवान पुत्र उमेश पासवान निवासी तेलगुड़वा ने चोपन थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीती रविवार की रात चोरों ने मेरे व मेरे पिता उमेश पासवान पुत्र स्वर्गीय किशुनदेव पासवान की किराना दुकान की छत पर लगे एस्बेस्टस सीट को उखाड़ कर दुकान में बेचने के लिए रखा हुआ गुटखा, रिफाइन, सर्फ आदि खाने-पीने की सामग्रियों जिसकी कीमत लगभग 55 हजार रुपये है सहित करीब 5000 रुपया नगद चोरी कर लिया गया है जबकि चौराहे पर सीसी टीवी कैमरा भी लगा हुआ है। वही चोपन थाना के उप निरीक्षक रविन्द्र देव पाण्डेय व बलजीत भारद्वाज ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।