शिवांश। ब्यूरो चीफ। देवल। गाज़ीपुर। सेवा साथ विकास फाउंडेशन ने अपनी स्थापना का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विशेष जागरूकता अभियान ‘आओ पढ़ें’ का आयोजन किया। इस अभियान का उद्देश्य उन बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा में शामिल करना है, जो संसाधनों के अभाव के कारण स्कूल जाने में असमर्थ हैं या नियमित रूप से विद्यालय नहीं जा पाते। फाउंडेशन की टीम ने बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें, स्कूल बैग, स्टेशनरी और अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की, ताकि उन्हें पढ़ाई जारी रखने में सहायता मिल सके। सेवा साथ विकास फाउंडेशन का मानना है कि शिक्षा ही समाज को सशक्त बनाने का सबसे प्रभावी साधन है। संस्था का यह प्रयास है कि हर बच्चा शिक्षा के अवसरों से वंचित न रह सके। अभियान के तहत, संस्था का उद्देश्य है कि उन बच्चों तक पहुँचा जाए जो विभिन्न कारणों से शिक्षा से वंचित हैं, ताकि उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण हो सके। फाउंडेशन के अध्यक्ष ने कहा, “हमने देखा है कि कई बच्चे संसाधनों की कमी के कारण शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते। हमारा प्रयास है कि इस अभियान के माध्यम से हम उन्हें आवश्यक मदद पहुंचा सकें।” इस अवसर पर कई सम्मानित अतिथियों और स्वयंसेवकों ने भी हिस्सा लिया और बच्चों को प्रेरित किया। ‘आओ पढ़ें’ अभियान के तहत संस्था नियमित रूप से ऐसे बच्चों की पहचान करेगी और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। इस पहल का उद्देश्य समाज में शिक्षा का प्रसार करना और हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार दिलाना है। इस अभियान की शुरुआत से गाज़ीपुर जिले के सैकड़ों बच्चों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है, और सेवा साथ विकास फाउंडेशन इसे अन्य क्षेत्रों में भी विस्तारित करने की योजना बना रहा है।