धीरज, देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिला हरदोई के नैमिषारण्य में स्थित पवित्र तीर्थ स्थल में श्रद्धालुओं को पहुंचने में हो रही असुविधा और ट्रेनों के ठहराव किये जाने को लेकर बुधवार को एक ज्ञापन प्रधानमंत्री को सम्बोधित सौंपा गया।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिबंश मिश्रा ने बुधवार को प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। श्री मिश्रा ने बताया कि हरदोई जिले में स्थित पवित्र तीर्थ स्थल नैमिषारण्य प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। यहां देवी-देवताओं के कई मंदिर स्थित हैं। जिसमें मुख्य रूप से भूतनाथ महादेव मंदिर के अतिरिक्त महर्षि व्यास जी गद्दी, हवन कुंड, पंचप्रयाग, हनुमान गढी, ललिता देवी मंदिर, शिवाला-भैरव जी मंदिर, पंचपुराण मंदिर, पंच पांडव मंदिर, नारदानंद सरस्वती आश्रम-देवपुरी मंदिर, परमहंस गौड़ीय मठ काफी प्रसिद्ध स्थल हैं। यहाँ तीर्थ यात्री परिक्रमा करने के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश से और बिहार से आते-जाते रहते है। किन्तु दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि बिहार और आजमगढ़ मण्डल से जाने वाली ट्रेनों का वहाँ पर ठहराव नहीं है। जबकि हरदोई जिले में भगवान विष्णु ने दो (नरसिंह तथा वामन) अवतार लिया तथा भगवान शंकर ने एक बार (शरभदेव) अवतार लिया और इसी जिले में गंगा नदी प्रवाहित होती है तथा हरदोई में राजाबली, भक्त प्रहलाद, शुक्राचार्य ने भी जन्म लिया था। इसका साक्ष्य विष्णुपुराण, वामन पुराण में उल्लिखित है। उन्होंने मांग किया कि आजमगढ़ मण्डल से जाने वाली ट्रेनों का हरदोई में ठहराव हो जिससे श्रद्धालुओं को कोई भी असुविधा न हो।