दैनिक देवल ,गुरमा सोनभद्र। चोपन थाना परिक्षेत्र गुरमा पुलिस चौकी के अन्तर्गत आये दिन छिट फुट घटनाओं के साथ चोरो का आतंक फैलने से आस पास क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई। अब तक छिट फुट घटनाओं के साथ अब तक दर्जन भर चोरियों का खुलासा न होने के कारण चोरों के हौशले बुलंद है जिससें बेखटक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं ग्रामीणों का पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए जा रहे हैं,इसी क्रम में बुधवार को मारकुंडी राजस्व गांव अवयी रात्रि के अधेरे में अलग अलग तीन घरो से एंड्रॉयड मोबाइल व कोनियवां स्थित एक वृद्ध गरीब महिला कि दुकान गोमती का ताला तोड़कर दुकान के समान के साथ 15 किलो राशन भी उठा ले गए। इसी क्रम मे दुसरी गरीब बृध्द महिला जिरमानी पत्नी स्व,रामकिशुन के दुकान से 15 किलो गेहूँ,40 किलो आलू, इत्यादि समान लेकर फरार हो गए है। मोबाइल चोरी कि घटनाओं से ग्रसित बनारसी, उर्फ कृष्ण कुमार, फुलेन्द्र कुशवाहा, कोनियवां के सुरज कुमार की इन तीनों के मोबाइल चोर लेकर फरार हो गये। सभी भुक्तभोगीयों ने आन लाईन चोरी कि शिकायत कर उचित कार्यवाही की माग किया गया है।