शिवांश। ब्यूरो चीफ। देवल।गाजीपुर। वेगा के एक्सक्लूसिव शोरुम बाइक एंड बाइकर्स लालदरवाजा गाजीपुर का सदर विधायक जै किसन साहू ने सोमवार को उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक जै किसन साहू ने बताया कि वेगा का एक्सक्लूसिव शोरुम बाइक एंड बाइकर्स युवाओं के लिए विशेष जरुरत है क्योंकि इस शोरुम में बाइक चालक के सभी सेफ्टी चीजें हेलमेट, जैकेट, ग्लब्स और शूज उपलब्ध है जो सुरक्षा मानक के अनुसार तैयार किये गये हैं। आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए शोरुम के प्रोपराइटर रिशू भाई ने बताया कि गाजीपुर नगर के युवाओं के डिमांड पर शहर के मध्य लालदरवाजा में वेगा कंपनी के एक्सक्लूसिव शोरुम बाइक एंड बाइकर्स आज उद्घाटन हुआ है इसमे सुरक्षा मानकों के अनुसार बनाये गये हेलमेट, जैकेट, ग्लब्स, शूज उपलब्ध हैं जो बाइक चलाते समय बाइकर्स की सुरक्षा प्रदान करते हैं। इसके साथ ही इस शोरुम में बजाज बाइक का डिस्प्ले दिया गया है जिसमे बजाज की सभी माडल की बाइकें उपलब्ध है और ग्राहक अपने सुविधा के अनुसार देख सकते हैं। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख घूरा सिंह, राजेंद्र सिंह, धीरु भाई, आमीर अली, नागेंद्र सिंह, डा. शरद राय, मोहित श्रीवास्तव, शैलेंद्र सिंह, बाबी सिंह, हामीद, बाबी चौधरी, हिमांशु,, मंसूर अंसारी, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
वेगा के एक्सक्लूसिव शोरुम बाइक एंड बाइकर्स लालदरवाजा गाजीपुर का सदर विधायक जै किसन साहू ने किया उद्घाटन
नवंबर 18, 2024
0
Tags