आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल।जौनपुर। गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया। गाजियाबाद में अधिवक्ताओं व जिला जज के बीच नोंक-झोंक के बाद जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज कर अधिवक्ताओं को लहू लुहान कर दिया गया। अधिवक्ताओं ने कहा कि न्यायपालिका वादकारियों को न्याय दिलाने के लिए बनी हुई है, लेकिन न्यायपालिका लगातार अधिवक्ताओं पर अत्याचार करती चली जा रही है। अगर न्यायाधीशों का यही रवैया रहा प्रदेश भर के अधिवक्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। न्यायिक व्यवस्था खत्म होने पर पूरी जिम्मेदारी न्यायाधीशों की होगी जिस प्रकार जिला जज ने वकीलों पर लाठी चार्ज कराया गया और मुकदमा दर्ज कराया गया वह निरंकुशता एवं कानून के दुरुपयोग को दर्शाता है। बैठक में अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव, मंत्री रण बहादुर यादव, रुद्र प्रकाश यादव, हिमांशु श्रीवास्तव, जवाहरलाल यादव, समर बहादुर यादव, मनीष सिंह, सीपी दुबे, बृजेश निषाद, सूर्यमणि पांडेय, निलेश निषाद, अवधेश यादव, रत्नेश अस्थाना, सुरेंद्र प्रजापति, अजय श्रीवास्तव, सुभाष मिश्र, अजय दुबे, अरविंद तिवारी, विनय उपाध्याय, अश्वनी मिश्रा, शिव प्रकाश गिरी, गोरख श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, घनश्याम यादव, अवनीश चतुर्वेदी, विकास तिवारी, अभिनव मिश्र आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।