आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल।खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने नाबालिग के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने के आरोप में वांछित आरोपियों को सोमवार को आजाद नहर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में दो नाबालिग हैं। तीनों आरोपियों का चालान न्यायालय भेज दिया गया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के अनुसार 4 दिन पहले नगर के एक मोहल्ला में एक नाबालिग के साथ दो किशोर और एक युवक ने अप्राकृतिक दुष्कर्म किया था। पीड़ित की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। सुबह आजाद नहर पुलिया से आरोपी कपिल पुत्र मेलावन और दो नाबालिग आरोपियों को गिरफतार किया गया।