देवल संवाददाता,मऊ। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग मऊ द्वारा रानीपुर विकासखंड में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्पित कुमार उपाध्याय द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खेल राष्ट्र की ही धरोहर है और यह प्रतिभाएं गांव में ही बसती हैं। ग्रामीण प्रतिभाओं को एक उचित मंच नहीं मिल पाता है और मंच न मिलने के कारण प्रतिभाएं इधर-उधर भटकती रह जाती है।युवा कल्याण विभाग द्वारा गांव में छिपी प्रतिभाओं को निखारने का कार्य किया जा रहा है। उन्हें ब्लॉक स्तर,जिले स्तर एवं मंडल स्तर तक भेजने का काम करके उनके प्रतिभा को निखारा जा रहा है। प्रतियोगिता के दौरान बालिका जूनियर 100 मीटर वर्ग के दौड़ में पूजा चौहान ने प्रथम स्थान,100 मिटर जूनियर वर्ग में प्रीति चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 100 मीटर बालक वर्ग में मनीष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए मुकेश यादव, शिवकुमार भारती,सुग्रीम कुमार गौरव आदि ने सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम में पंकज सिंह कृषि विभाग से संजय कुमार हीरालाल आदि लोगों ने प्रतिभाग किया।रानीपुर विकासखंड के बीओ पीआरडी राणा प्रताप सरोज ने क्षेत्र के सम्मानित लोगों को भी आमंत्रित किया तथा विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।