कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नग,र दैनिक देवल |
कटेहरी 277 उपचुनाव आरोप प्रत्यारोप के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ भारी पुलिस व्यवस्था के बीच वोटरों ने अपना बहुमूल्य मत दिया वहीं लालजी वर्मा द्वारा प्रशासन पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया तो जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर ने निष्पक्ष चुनाव कराने की बात की अधिकारियों का लगातार दौरा होता रहा।बताते चलें कटेहरी विधानसभा 277 उपचुनाव में बुधवार को सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ भारी संख्या में लोग अपने घरों से निकलकर मतदान करने चल पड़े वहीं कुछ जगहों पर पुलिस बैरिकेडिंग कर सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मियों पर एक पक्ष द्वारा आरोप लगाया गया कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को मतदान करने से रोका जा रहा है, उपचुनाव के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन उन्हें वोट देने से रोक रहे हैं,अलनपुर,एनवा,अमीनपुर,बेलासपुर,खाँसापहाड़पुर आदि जगहों पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा वोट डालने से रोकने का पुलिस बल पर आरोप लगाया ग्रामीणों ने बताया कि वह रास्ते से न आकर खेत खलिहान से होकर आ रहे हैं, मतदान के दौरान सपा सांसद लालजी वर्मा द्वारा आरोप लगाया गया कि प्रशासन द्वारा जबरदस्ती चुनाव में मेरे वोटरों को रोका जा रहा है, मतदान पर्ची भी नहीं दिया जा रहा साधारण पर्ची को पीठासीन अधिकारी वापस कर रहे हैं, जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए श्री वर्मा ने कहा कि मेरे वोटर खेत खलिहान से होकर वोट देने आ रहे हैं, नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज में हर गली मोहल्ले में 27 बैरिकेडिंग लगाया गया है, पुलिस प्रशासन सत्तापक्ष के साथ चुनाव प्रभावित कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर सपा जिलाध्यक्ष का एक लेटर तेजी से वायरल हो रहा जिसमे सुल्तानपुर के इंस्पेक्टर पंडित त्रिपाठी के द्वारा वोटरों को घर पर जाकर रोकने का आरोप लगाया गया है, सपा जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव ने आरोप लगाया कि प्रशासन निष्पक्ष चुनाव करवाने में विफल है,वह लगातार वोटरों पर दबाव बना रही है अलनपुर गांव में वोटिंग करवाने नही दिया जा रहा है।वहीं भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने बताया कि प्रशासन निष्पक्ष चुनाव करवा रही हैं।