गौरतलब हो कि जौनपुर की बेटी वैष्णवी ने इस बार इस प्रतियोगिता में हैट्रिक मारा है। पिछले वर्ष भी वैष्णवी ने गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा अक्टूबर में हुए एशियन चैंपियनशिप में जो कि अर्मिनिया में हुआ था उसमें भी वैष्णवी ने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था। इसके साथ ही वैष्णवी 11वीं बार नेशनल चैंपियन बन चुकी हैं। साथ ही फेडरेशन कप जीतकर उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है। प्रतिभावान बिटिया वैष्णवी ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने पिता संजय सिंह, माता और कोच एजाज खान, विजय कसेरा को दिया है। उन्होंने कहा कि अपने जनपद का नाम अभी और ऊंचाई पर ले जाना है।